में आज का पत्रकार ।
मुझे गरीबों की मजबूरी से क्या सरोकार । ।
जीता हूँ ,मैं रईशों की जिंदगी ।
बिन AC मेरा जीवन बेकार । ।
मैं तो करूंगा चापलूसी उसकी।
कमाई होगी ऊपरी जिसकी । ।
पैसा ईमान मेरा भगवान् मेरा ।
बिन पैसा , मेरा जीवन बेकार । ।
मैं देख कर भी नहीं देखता अपराध , भ्रस्टाचार ।
जब तक आता रहे मेरा टैक्स हर बार ।
(नोट : आज के भ्रष्ट पत्रकारों को समर्पित एक लघु रचना । )
पाठक बताएँ ये संहारक है या नहीं ।
आज के भ्रष्ट पत्रकारों का सही रुप, बहुत सुंदर लगा. धन्यवाद
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंआपके परिचय के बाद कुछ अइसने उम्मीद कर रहे थे हम लोग.. एक दम सच उजागर किए हैं.
जवाब देंहटाएंकैसे कहें की मीडिया बिका हुआ है.....
जवाब देंहटाएंअच्छी और सार्थक रचना.
बहुत खूब शर्मा जी ....................पहली पोस्ट की बहुत बहुत बधाइयाँ | युही लिखते रहिये! हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है !
जवाब देंहटाएं