वैसे तो मैं कोई शायर या कवि हूँ नहीं पर अभी अभी यह चार लाइन लिख बैठा हूँ सोचा आप सब से भी पता करू कैसा लगा यह 'शेर' ??
कभी कभी उदासी भी मुस्कुराती है !!
हाँ हाँ......... उदासी मुस्कुराती है !!
जब जब तन्हाई में तेरी याद आती है,
मेरी उदासी हर बार मुस्कुराती है !!

बहुत खुब जी
जवाब देंहटाएंशानदार मुक्तक के लिए बधाई!
जवाब देंहटाएं