आप सब के आर्शीवाद से उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर मैनपुरी के इस ब्लॉगर के ब्लॉग "बुरा भला" ने दैनिक जागरण की ख़बर में अपनी जगह बनाई है |
ख़बर यूँ तो दुखद है पर फ़िर भी एक गर्व की अनुभूति इस लिए हो रही है क्युकी ख़बर हिन्दी ब्लॉग जगत के विषय में है |
हिन्दी ब्लॉग जगत आज एक एसा खुला मंच होता जा रहा है जहाँ लोग अपनी बात अपने अपने ब्लॉग के जरिये रखते है और पुरजोर तरीके से रखते है | मैंने भी एक एसी ही कोशिश की है, इस आशा के साथ की हर कदम पर आप सब मेरे साथ खड़े है |
इसे एक बहुत बड़ी सफलता मानते हुए, आप सब को इसका भागीदार बनाता हूँ |
आईये सब को बता दे कि हिन्दी ब्लॉग जगत एक अटूट परिवार है |
जय हिंद !
-------------------------------------------------------------------------------------------------
ज़रा यहाँ भी निगाह डाले :- "बुरा भला" ने जागरण की ख़बर में अपनी जगह बनाई है |
http://in.jagran.yahoo.com/news/national/politics/5_2_5767315.html
eeshwar kare safalata yoohee aapake kadam choomatee rahe
जवाब देंहटाएंशिवम् जी,
जवाब देंहटाएंजाने क्यों आपका नाम लिखते ही 'म' में हलंत लग जाता है, जो हटाये नहीं हटता, वैसे प्रभु-स्मरण में हलन्त लगा हुआ है ! लिहाज़ा, हलंत स्वतः लग जाता है, तो शुभ ही है !
जिस निरंतरता से, जिस तेवर से और जिस बेबाकी से आप लिखते रहे हैं, उसे देर-सबेर नोटिस में आना ही था बंधु ! मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें !
शिवम् जी!
जवाब देंहटाएंआपकी जागरूकता का कायल हूँ। जागरण की खबर में स्थान पाना
इसका प्रमाण है।
बधाई स्वीकार करें।
अरे वाह।
जवाब देंहटाएंबहुत बार देखने की चेष्टा की, प्रन्तु पेज़ लोडर एरर आ रही,थी,मेरी बधाई स्वीकार कीजीये
जवाब देंहटाएंHAARDIK BADHAAI ........
जवाब देंहटाएंdost mere vishwash ko rosni dene ke liye shukriya.shubhkamnayen..
जवाब देंहटाएंबधाई हो आप को जी
जवाब देंहटाएंबुरा भला तो हमेशा ही चर्चा में रहा है। इस नई उपलब्धि पर बधाई स्वीकारे
जवाब देंहटाएंआप सब की शुभकामनायो का बहुत बहुत धन्यवाद |
जवाब देंहटाएंआप सब भी इस सफलता में उतने ही भागीदार है जितना कि मैं | इसलिए मेरी ओर से भी आप सब को बहुत बहुत बधाई हो |
वैसे इत्तेफाक की बात है कि यह मेरे ब्लॉग की 250वी पोस्ट थी |
आपको बहुत बहुत बधाई !!
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत बधाई.
जवाब देंहटाएं