सदस्य

 

रविवार, 13 मई 2012

|| माँ ||

|| माँ ||

बेसन की सौधी रोटी पर
खट्टी चटनी - जैसी माँ
याद आती है चौका - बासन
चिमटा , फुकनी - जैसी माँ ||

बान की खुर्री खाट के ऊपर
हर आहट पर कान धरे
आधी सोयी आधी जागी
थकी दोपहरी - जैसी माँ ||

चिडियों की चहकार में गूँजे
राधा - मोहन , अली - अली
मुर्गे की आवाज़ से खुलती
घर की कुण्डी - जैसी माँ ||

बीवी , बेटी , बहन , पडोसन
थोडी - थोडी सी सब में
दिन भर एक रस्सी के ऊपर
चलती नटनी - जैसी माँ ||

बाँट के अपना चहेरा , माथा
आँखे जाने कहाँ गई
फटे पुराने एक एल्बम में
चंचल लड़की - जैसी माँ ||


----- निदा फाजली .



मेरी माँ और हर माँ को समर्पित |



|| वन्दे मातरम ||

13 टिप्‍पणियां:

  1. ऐसी भी माँ होती है,...नमन

    अति सुंदर भाव पुर्ण अभिव्यक्ति ,...

    MY RECENT POST ,...काव्यान्जलि ...: आज मुझे गाने दो,...

    जवाब देंहटाएं
  2. दिन भर एक रस्सी के ऊपर
    चलती नटनी - जैसी माँ ||
    सार्थक प्रस्तुति ...!!
    वंदे मातरम ....!!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति.

    आपको मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    माँ है मंदिर मां तीर्थयात्रा है,
    माँ प्रार्थना है, माँ भगवान है,
    उसके बिना हम बिना माली के बगीचा हैं!

    संतप्रवर श्री चन्द्रप्रभ जी

    जवाब देंहटाएं
  4. इससे बेहतर कुछ नहीं कहा जा सकता माँ के लिए!!

    जवाब देंहटाएं
  5. कितनी प्यारी लग रही है मां की तस्वीर!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह भैया!
    बहुत सुन्दर...दिल खुश हो गया!! :)

    जवाब देंहटाएं
  7. हर मां को समर्पित कितनी प्यारी पंक्तियां...

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति.

    आपको मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  9. थके चरण कमजोर पड़े हैं !
    हम बच्चों के लिए चले हैं ,
    हाथ थक गए मेहनत करते
    हमको मंजिल पर पंहुचाते
    कसम तुम्हे इन छालों की, इक आस जगानी है
    नेह दिया, मृदु बाती से , एक ज्योति जगानी है !

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter