सदस्य

 

सोमवार, 25 जुलाई 2011

बस इतना याद रहे ........ एक साथी और भी था ||







खामोश है जो यह वो सदा है, वो जो नहीं है वो कह रहा है ,
साथी यु तुम को मिले जीत ही जीत सदा |
बस इतना याद रहे ........ एक साथी और भी था ||


जाओ जो लौट के तुम, घर हो खुशी से भरा,
बस इतना याद रहे ........ एक साथी और भी था ||


कल पर्वतो पे कही बरसी थी जब गोलियां ,
हम लोग थे साथ में और हौसले थे जवां |
अब तक चट्टानों पे है अपने लहू के निशां ,
साथी मुबारक तुम्हे यह जश्न हो जीत का ,
बस इतना याद रहे ........ एक साथी और भी था ||


कल तुम से बिछडी हुयी ममता जो फ़िर से मिले ,
कल फूल चहेरा कोई जब मिल के तुम से खिले ,
पाओ तुम इतनी खुशी , मिट जाए सारे गिले,
है प्यार जिन से तुम्हे , साथ रहे वो सदा ,
बस इतना याद रहे ........ एक साथी और भी था ||

जब अमन की बासुरी गूजे गगन के तले,
जब दोस्ती का दिया इन सरहद पे जले ,
जब भूल के दुश्मनी लग जाए कोई गले ,
जब सारे इंसानों का एक ही हो काफिला ,
बस इतना याद रहे ........ एक साथी और भी था ||

बस इतना याद रहे ........ एक साथी और भी था ||


- जावेद अख्तर 


सभी मैनपुरी वासीयों की ओर से कारगिल युद्ध के सभी अमर शहीदों को शत शत नमन !

5 टिप्‍पणियां:

  1. कल तुम से बिछडी हुयी ममता जो फ़िर से मिले ,
    कल फूल चहेरा कोई जब मिल के तुम से खिले ,
    पाओ तुम इतनी खुशी , मिट जाए सारे गिले,
    है प्यार जिन से तुम्हे , साथ रहे वो सदा ,
    बस इतना याद रहे ........ एक साथी और भी था ||
    भावपूर्ण पंक्तियाँ! श्रद्धांजलि !

    जवाब देंहटाएं
  2. bahut badiya geet..
    Shahidon ko hamara bhi ashurupurn naman!
    Saarthak prastuti ke liye aabhar!

    जवाब देंहटाएं
  3. bahut badiya geet...
    Amar veer shahidon ko hamari or se bhi ashurupurn shrdhanjali..
    Saarthak prastuti ke liye aabhar!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter