सदस्य

 

बुधवार, 15 दिसंबर 2010

जश्न - ऐ - सरफरोशी !

जश्न - ऐ - सरफरोशी !
देहरादून में शनिवार, 11 दिसंबर को आइएमए की पासिंग आउट परेड में पोते के अधिकारी बनने की खुशी दादी के चेहरे पर साफ छलकी।

भारतीय तटरक्षक बल की पहली महिला असिस्टेंट कमांडेंट बनने के बाद भावना राणा (बाएं) और रुचि सांगवान ने अब एक और उपलब्धि हासिल की है। शनिवार, 11 दिसंबर को दोनों ने सफलतापूर्वक हेलीकॉप्टर पायलट की ट्रेनिंग पूरी कर ली। चेन्नई में हेलीकॉप्टर पायलट की 75वीं पासिंग आउट परेड के बाद दोनों की खुशी साफ दिखी।

देहरादून में शनिवार, 11 दिसंबर को आइएमए की पासिंग आउट परेड में कैडेट्स ने अधिकारी बनने की खुशी कुछ यूं मनाई।


ताकत वतन की हम से है ... हिम्मत वतन की हम से है ... इज्ज़त वतन की हम से है ... इंसान के हम रखवाले !

4 टिप्‍पणियां:

  1. हमारी तरफ़ से इन सब को सलाम जी, आप का
    धन्यवाद इन सुंदर वित्रो को दिखाने ओर जानकारी देने के लिये

    जवाब देंहटाएं
  2. शिवम जी! कितनी उम्मीदें लेकर ये कैडेट एक फ़ौजी बनते हैं.. और फिर.. जाने दीजिए ऐसे मौकों पर मायूसी की बातें नहीं करते!!

    जवाब देंहटाएं
  3. सभी जवानों से उम्मीद है की वो देश की सुरक्षा में सेंध नहीं लगने देंगे और हम पहले से ज्यादा सुरक्षित रहेंगे | इन जवानों के साथ ही इनके परिवार वाले भी सलामी के पात्र है जिन्होंने अपने बच्चो को सेना में भेजा |

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter