सदस्य

 

गुरुवार, 11 जून 2009

रिलायंस ........... बद से बदतर |






जब मैं यह लिख रहा हू तब भी मेरा रिलायंस का मोबाइल जब तब बीप दे दे कर यह जताने की कोशिश में लगा है कि वोह इस दुनिया में मौजूद है | कल शाम से ले कर आज सुबह तक रिलायंस की cdma मोबाइल सेवा ठप पड़ी है | मेरे जैसे और भी अनेको ग्राहक होगे जो रिलायंस की cdma सेवा का प्रयोग करते होगे और दिन पे दिन गिरती सिग्नल क्वालिटी से दुखी होगे | पर क्या करे, कहाँ जाए ? लोकल ऑफिस में कोई टेक्नीकल बन्दा है नहीं जो कोई भी सटीक कारण बता पाए और जो लोग वहाँ मौजूद है वोह कुछ बता पाते नहीं | कस्टमर केयर नाम का कोई भी डिपार्टमेन्ट यह बड़ी बड़ी कंपनी वाले लोकल लेवल पर रखते ही नहीं है जहाँ आप सीधे जा कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सके एसे में सिर्फ़ इंतज़ार करे की शायद नेटवर्क ठीक हो जाए और आप मोबाइल का इस्तमाल कर सके |
अगर आप में से कोई भी जानता हो कि हम सब रिलायंस वालो कि समस्या का समाधान कहाँ हो सकता है तो जरूर बताये |

1 टिप्पणी:

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

ब्लॉग आर्काइव

Twitter