सदस्य

 

शुक्रवार, 26 जून 2009

माया ही माया ........सब माया है !!!!!!





तो आखिरकार तैयार हो ही गई माया और कांशीराम की ४० मूर्तियाँ ! और शीघ्र ही मायावती जी इनका अनावरण करने जा रही है ! बात इसलिए ख़ास है कि ये मूर्तिया उत्तरप्रदेश की एक विशाल सरकारी जमीन पर लगने को तैयार है ये हमारे इस तथाकथित सबसे बड़े लोकतंत्र की इस सदी के दो महान राजनेताओ की मूर्तिया है, एक की जीते जी, और दूसरे की मरणोपरांत ! जीते जी इसलिए कि बाद में उत्तराधिकारियों पर भरोसा नहीं है कि वे बनायेंगे भी या नहीं, इसलिए अभी से निपटा दिया ! दूसरी ख़ास बात है इनकी कीमत, एक अरब चौरानब्बे करोड़ की लागत से तैयार इन मोर्तियो की चमक ही कुछ ख़ास है ! जो बात ख़ास नहीं है उसे भी लिख दूं, और वह यह है कि इस एक अरब चौरानब्बे करोड़ रूपये में उत्तरप्रदेश के सारे दलित परिवार करीब चार महीने तक सरकारी खर्चे पर भंडारा लगाके मुफ्त में भरपेट खिलाये जा सकते थे ! खैर, ऐंसी बाते लोकतंत्र में ज्यादा अहमियत नहीं रखती, दलित भूखे रहते है तो वो उनके अपने कर्म है, उससे मायावती बहन को क्या लेना देना ? बहन मायावती जी के लिए तो वो क्या खुशनुमा पल होंगे जब कभी फुरसत पर वह अपने बनाए ( चाहे वह लोगो की गाढे टैक्स की कमाई से ही क्यों न बने हो ) पार्क में अपनी ही मूर्तियों के बीच से गुजरते हुए भ्रमण करेंगी और कबूतर तथा अन्य पक्षी, मूर्तियों के सिर में बैठकर अपना पेट हल्का करता देखेगी ! सच में किस्मत वालो को ही ऐसे सीन देखने को नसीब होते है !
प्रदेश की गरीब जनता के शब्दों में "हमार एसन नसीब कहाँ बाबू , हम तो गरीब जनता बा | पन बाबू हम टैक्स जरूर देत है मूर्ति लगना भी तो जरूरी बा न बाबू ...........पार्क आख़िर बनता तो हम जैसन के लिए ही है न ????"

अब यह तो हम नहीं जानते की पार्क किन के लिए बनता है पर हाँ यह जरूर जानते है इन् पार्को और समाराको के चक्कर में हम जरूर बन जाते है ........ अरे "वोही" जो दिन में सोता है और रात में जागता है ...... क्यों समझ गए ??

टाईम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित एक लेख यहाँ प्रस्तुत है |

बुधवार, 24 जून 2009

Business News :- Sensex could trade at 30,000 in 3-4 yrs: JP Morgan AM


Edward Pulling of JP Morgan Asset Management said that if India trades at 15 times PE, the Sensex trade at 30,000 in the next three to four years and said that he saw a Sensex EPS of Rs 2000 between March-September 2013. He added that the March 2009 Sensex EPS would be seen at Rs 850 and March 2010 at Rs 850-900. “India is not expensive at this point; most Asian markets are trading at 14 times 2010 earnings.” Pulling further said that he did not expect the Indian market to see a re-test of its previous lows.

Commenting on the Indian economy, Pulling said he was positive that India would once again see a GDP growth of 7% and 8%. He said that earnings growth would be primarily driven by the infrastructure space. However, he said that the Indian real estate sector was not attractive right now as there was more transparency required.

Speaking on the current fad of Qualified Institutional Placements (QIP), Pulling said that he did not see all of the QIPs going through.

Here is a verbatim transcript of the exclusive interview with Edward Pulling on CNBC-TV18.

Q: What do you think about India and how much can the markets can run from here?

A: When I first started investing in India, about 15-16 years ago I think the Sensex was around 3000-4000 and now we are at 14,000-15000. And I think that in 3-4 years time we will be at 30,000. So by almost any measurement that is a bull marker. This being India, there are going to be plenty of bumps along the road and that’s part of the fun and challenge of investing in Emerging Markets. But there is tremendous amount of money, profit to be made in the longer-term if you stick with it and you know what you are doing. If I think that the market can double from here in 3-4 years then that is no matter what your definition is that’s a bull market. But it's not going to be a linear 14-15000 to 30000?

Q: Are we then saying that what happened in 2008, through early part of 2009 shouldn't be classified as a bear market at all?

A: It is very painful part of my life. But I was certainly caught unawares by the severity of events last year. I think almost everybody was. Equally, I was surprised by the election outcome in India a couple of months ago. So as I said, these are the challenges of investing in a exciting developing economy like India's. What happened last year -was that there was too much exuberance going into 2008 and no one could have predicted those events. If you are a strict fundamental investor and you enter 2008 with India around 21-22 times forward earnings you would you have been paring your positions. You would have said, “I don't know why, I don't know when, but the market will trade back to its long-term average multiple of 14-15 times forward earnings.”

Q: From where we stand now, given fundamentals and earnings expectations, would you say that there is a touch of exuberance in the market now or not quite?

A: Where are we right now -14,200 on the Sensex ; in March 2009 EPS is going to come in at around Rs 850 and lets just say for sake of ease that its Rs 850-900 for March 2010, then you start to see EPS ramping up and once the earnings upgrades kick and you will see March 2011 EPS at around a Rs 1000. So those are denominators and numerators. So where are we? That puts us on 14 times March 2011 earnings, swing it back for a calendar year and you are almost at 15 times December 2010. The rest of the Asian region is probably on around 14 times 2010 earnings with a consensus earnings growth of around 30-33%.

China is on a pretty much exact same multiple as India, so is the market over extended? I don't think so on valuation terms. Has the market moved very sharply in the past 3 months? Have the high EBITDA stocks significantly outperformed? Is there a mean reversion trade unfolding right now? -Quite possibly yes. But again, I am not going to get overwrought over short-term movements. The price lies further out. 2011 to 2013, when the earnings growth in India will really ramp North.

Q: Let me just ask you about what you have assumed in that valuation matrix, which is Rs 850 this year and Rs 1000 in 2011. I remember speaking to you in February and you were saying people are talking about 850 but we probably don't get to Rs 850. We get to Rs 700-750, if we are unlucky we get to Rs 650. Has that scare receded that we are not going to see maybe a decline of 10-15% in earnings this year?

A: I think the situation has moderated. When we spoke in February, we were coming off what every single corporate has told me, what the banks had told me, the December quarter was the most difficult quarter that any of them could remember. The credit markets had frozen up, there was no liquidity, and order books were gone. But that situation has ameliorated. Now slowly but surely we are reverting back to more of a steady state environment. So if you want to put numbers on it - you are going to ease back into a 7%, then 8% of GDP growth plane. So the severity of the earnings downgrades looks like the past. So I don't think we are going to see Rs 650 as an EPS no for Sensex

Q: 30,000 Sensex in 2012-13?

A: Let’s explain. Let’s go back to the denominators. Rs 850-850 then Rs 1000 in March 2011. I think that between March 2011and either March 2013 or September 2013, earnings in India can double.

Q: Rs 1000-2000 in 2 years?

A: Yes. So over a 30-month period I think earnings can double. Why?- A lot of capital intensive long gestation projects, ports, roads, steel mills, airports, etc. all these big ticket items which are under construction right now, are still finalizing their linkages, power stations etc, these will start to come on around 2012 or through 2014-15. They will change the complexion of earnings in India. But it is important that they all start coming on towards those three years. I can't guarantee that in March 2013 the denominators double, it could be September but you will see a significant ramp up in earnings.

Let’s go with the assumption that markets discount earnings by year and that the assumption that the median multiple for this stock market is 15 time earnings. If you go my calculus what I am essentially saying is that Sensex earnings, with the equivalent there for a typical broker basket will double. So Sensex earnings double from Rs 1,000 to 2,000, 15 times 2,000.

Q: So you are saying in 2006-07 this played out, Sensex earnings grew by 35-40% per annum. You think after 3 years of earnings consolidation we could get back to that 35-40% earning growth again?

A: Sure.

Q: Propelled by which basket of stocks? Just infrastructure? Or commodities as well?

A: It is primarily infrastructure, you can look at it. It is going to be power, ports, airports, steel mills, maybe roads and there will be a component of property as well. Those will be the biggest contributors. There are some interesting projects under construction right now that will take years to complete. Then of course you will also have quite strong growth from financial services sector.

Q: But you don't think that a lot of that rebalancing that had to happen has happened already in the last couple of months- where people who were sitting on the sidelines had to catch up. That catch up has happened, they have invested enough?

A: No.

Q: There is still money to come in?

A: I believe so.

Q: Across the globe or particularly in Emerging Market equity space?

A: I think there is a strong predilection now for the Emerging Market space, because of that anomaly that I explained. We are enjoying a monetary policy set by a troubled part of the world and we are not troubled or are as troubled. So it makes all the sense in the world to shift money to this part of the world. We also can't deny the ascent of China and India right now, more so than every, they are beacons of growth. They represent good value and have pretty strong balance sheets.

Q: Do you think the supply of paper in India will soak up a large part of it or will there be enough leftover for the secondary market because there has been so much Qualified Institutional Placement (QIPs), IPOs will follow- does it worry you?

A: It is a very pertinent question. I think if you look at the backlog, it is approaching USD 10 billion now, companies have taken approvals. This USD 10 billion is going to happen? Absolutely not. You are already seeing push back on quite a few of recent deals. Does a flood of new equity represent a short-term hurdle or speed breaker to the market? Yes of course it does. But what is gratifying is that investors are discerning and there is push back on some of these deals. Not all of them are going to be done or they are not all going to be done in size that people are hoping.

Q: Most of them are from one sector: realty. Has your view changed? That's where all the new paper is coming from

A: My view is real estate has always been that it is a great long-term opportunity.

Q: Meaning do not touch it now.

A: But it’s remaining a long-term opportunity. So I would personally like to see a lot more transparency in the sector. I have large investments in Chinese property companies and they have worked wonderfully in the past 3-4 months. That was a sector that was on its knees last year and has revived wonderfully strongly this year. I would love to see the same in India.

There are a few requirements for it – one is low interest rates and two rising income. We have that in India. It is a great long-term opportunity. You and I can't deny that property is underrepresented in the stock market, in the economy, that there are millions of dwellings that need to be built in this country in the low, medium and even upper end. So would love to invest in the story, but right not it is not attractive enough.

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


आशा है मैनपुरी के investors को इससे कुछ राहत मिलेगी |

साइना ने जीता इंडोनेशियन ओपन

खेल में भारत का नया सितारा, साइना नेहवाल।

साइना नेहवाल ने इंडोनेशियन ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। फ़ाइनल में उन्होंने लिन वांग को मात दी. जकार्ता में हुए फ़ाइनल में उन्होंने चीन की लिन वांग को तीन सेटों के मैच में 12-21, 21-18 और 21-9 से मात दी.

पहली बार साइना ने कोई सुपर सिरीज़ ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया है। साइना नेहवाल तीसरी वरीयता प्राप्त चीन की लिन वांग से पहला सेट 12-21 से हार गई थी। लेकिन अगले दो सेटों में उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दूसरा सेट 21-18 से जीतने के बाद साइना का उत्साह बढ़ गया और तीसरे सेट में भी उन्होंने और भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

तीसरे सेट में तो उन्होंने लिन वांग को कोई मौक़ा नहीं दिया। इस बार उन्होंने 21-9 से जीत हासिल की और इंडोनेशियन ओपन का ख़िताब अपने नाम कर लिया। साइना ने पहली बार कोई सुपर सिरीज़ का ख़िताब जीता है। ख़िताबी जीत हासिल करने पर उन्हें ईनाम के रूप में 18750 अमरीकी डॉलर की राशि मिली।


सभी मैनपुरी वासीयों की और से साइना को उनकी इस जीत पर बहुत बहुत शुभकामनाये |

सोमवार, 22 जून 2009

कुत्ते



ये गलियों के आवारह बेकार कुत्ते
के बख्शा गया जिनको ज़ौक़-ऐ-गदाई
ज़माने की फटकार सरमाया उन का
जहाँ भर की दुत्कार उन की कमाई ।

न आराम शब् को न राहत सबेरे,
गलाज़त में घर नालियों में बसेरे
जो बिगडें तो एक दूसरे से लड़ा दो
ज़रा एक रोटी का टुकड़ा दिखा दो
ये हर एक की ठोकरें खाने वाले
ये फ़ाकों से उकता के मर जाने वाले
ये मज़लूम मख्लूक़ गर सर उठाएँ
तो इंसान सब सरकशी भूल जाए
ये चाहें तो दुनिया को अपना बनालें
ये आक़ाओं की हड्डियाँ तक चबा लें
कोई इन को अहसास-ऐ-ज़िल्लत दिखा दे
कोई इन की सोई हुई दुम हिला दे
-- फैज़ अहमद फैज़


फैज़ की यह नज्म इंसानी कुत्तो पर भी सटीक साबित होती है
,वैसे अपना अपना नज़रिया है |

शनिवार, 20 जून 2009

" फादर'स डे "

वैसे हम हिन्दुस्तानियों को अपने माता - पिता के प्रति अपना प्यार और आदर दिखाने के लिए किसी खास दिन कि कोई जरूरत नहीं है पर फ़िर भी .................................

अपने भीतर उलांचे भरते रक्त को महसूस किया है आपने,

अपनी आंखों में बसी दिशाओं को देखा है कभी,
कभी बांचा है, अपनी आदतों को,
अपने साहस को टटोला है कभी,
अपनी बद्धि, अपने बल, अपनी सोच और,अपने आत्मविश्वास से रूबरू हुए है कभी,
अगर नहीं, तो मिलिए अपने पिता से,जिनसे मिला है आपको यह सब कुछ।
21 जून को ‘फादर डे’ हैं।
पिता को महसूस करने के इस दिन को कुछ महान शायरों नें अपने अंदाज में बयान किया है तो आज बात पिता की................


बाबूजी
घर की बुनियादें दीवारें, बामो दर थे बाबूजी,
सबको बांधे रखने वाला, खास हुनर थे बाबूजी।
अब तो उस सूने माथे पर कोरेपन की चादर है,
अम्मा की सारी सजधज, औ सब जेवर थे बाबूजी।
तीन मोहल्लों में उन जैसी कद काठी का कोई न था,
अच्छे खासे उंचे पूरे कद्दावर थे बाबूजी।
भीतर से खालिस जज्बाजी, और उपर से ठेठ पिता,
अलग, अनूठा, अनबूझा सा, इक तेवर थे बाबूजी।
कभी बड़ा सा हाथ खर्च थे, कभी हथेली की सूजन,
मेरे मन का आधा साहस, आधा डर थे बाबूजी।
-आलोक श्रीवास्तव


पिता
तुम्हारी क्रब पर मैं फातिया पढ़ने नहीं आया,
मुझे मालूम था, तुम मर नहीं सकते,
तुम्हारी मौत की सच्ची खबर, जिसने उड़ाई थी
वह झूठा था, वह झूठा था।
वह तुम कब थे,
कोई सूखा हुआ पत्ता हवा से हिल के टूटा था।
मेरी आखें मंजरों में कैद है अब तक,
मैं जो भी देखता हूँ, सोचता हूँ वह वही हैं,
जो तुम्हारी नेकनामी और बदनामी की दुनिया थी,
कहीं कुछ भी नहीं बदला,
तुम्हारे हाथ मेरी अंगुलियों में सांस लेते हैं।
मैं लिखने के लिये जब कलम कागज उठाता हू
तुम्हे बैठा हुआ मैं अपनी कुर्सी पे पाता हूँ
बदन में मेरे जितना भी लहू है,
वह तुम्हारी लग़जिषों-ऩाकामियों के साथ बहता हैं।
मेरी आवाज में छुपकर तुम्हारा जहन रहता हैं।
मेरी बीमारियों में तुम, मेरी लाचारियों में तुम।
तुम्हारी कब्र पर जिसने तुम्हारा नाम लिखा था,
वह झूठा था, वह झूठा था,
तुम्हारी क्रब में मैं दफन हूँ, तुम मुझमें जिंदा हो।
कभी फुरसत मिले तो फातिया पढ़ने चले आना।
-निदा फाज़ली


सीने में जो आग है, जो पानी है ओखों में,
और जो गति है पैरों में,आखिर कहा से आये ये सब,
कहने को,कुछ नही लिया, मैनें अपने पिता से,
-मणीमोहन मेहता


तुम्हारे खून से, मेरी रगों में ख्वाब रोशन हैं,
तुम्हारी आदतों में, खुद को ढलते हुवे मैनें देखा हैं,

- अज्ञात



वैसे अक्सर यह दुआ एक बाप अपने बेटे के लिए करता है पर आज मैं अपने खुदा से यह मांगता हूँ कि मेरी तमाम उमर मेरे पिता को लग जाए क्यूकी किसी ने ठीक ही कहा है कि " बाप, बाप ही होता है |"

LOVE YOU PAPA.


HAPPY FATHER ' s DAY.




शुक्रवार, 19 जून 2009

साँप

ये साँप जो आज फन फैलाए,मेरे रास्ते में खड़ा है,

पड़ा था कदम मेरा चाँद पर जिस दिन,

इसी दिन इसे मार डाला था मैंने,

उखाड़ दिए थे सब दांत कुचला था सर भी ,

मरोड़ी थी दुम,तोड़ दी थी कमर भी।

मगर चाँद से झुक के देखा जो मैंने,

तो दुम इस की हिलने लगी थी,

ये कुछ रेंगने भी लगा था।

ये कुछ रेंगता कुछ घिसटता हुआ,

पुराने शिवाले की जानिब बढ़ा,

जहाँ दूध इस को पिलाया गया,पढ़े पंडितों ने कईं मन्त्र ऐसे,





ये कमबख्त फिर से जिलाया गया।

शिवाले से निकला ये फुंकारता,

रग़-ऐ-अर्ज़ पर डंक सा मारता,

बढ़ा मै के इक बार फिर सर कुचल दूँ,

इसे भारी क़दमों से अपने मसल दूँ,







करीब एक वीरान मस्जिद थी,ये मस्जिद में जा छुपा।

जहाँ इस को पट्रोल से गुस्ल दे कर,

हसीं एक तावीज़ गर्दन में डाला गया,

हुआ सदियों में जितना इंसान बुलंद,

ये कुछ उस से भी ऊंचा उछाला गया,

उछल के ये गिरजा की दहलीज़ पे जा गिरा,

जहाँ इस को सोने की केंचुली पहनाई गई,

सलीब एक चाँदी की, सीने पर इस के सजाई गई,

दिया जिस ने दुनिया को पैगाम-ऐ-अमन

उसी के हयात-आफरीन नाम पर इसे जंग बाज़ी सिखाई गई,

बमों का गुलुबन्द गर्दन में डाला और इस धज से मैदान में इस को निकला,

पड़ा इस का धरती पर साया तो धरती की रफ़्तार रुकने लगी,



अँधेरा अँधेरा ज़मीन से फ़लक़ तक अँधेरा,

जबीं चाँद तारों की झुकने लगी।

हुई जब से साइंस ज़र की मती-अ

जो था अलम का ऐतबार वो उठ गया,

और इस साँप को जिंदगी मिल गयी,

इसे हम ने ज़ह्हाक के भारी काँधे पे देखा था एक दिन,

ये हिन्दू नहीं है मुसलमां नहीं,

ये दोनों का मग्ज़-ओ-खून चाटता है,


बने जब हिन्दू मुसलमान इंसान,

उस दिन ये कमबख्त मर जाएगा ||

---- कैफ़ी आज़मी

गुरुवार, 18 जून 2009

मै ढूंढता हूँ




मै ढूंढता हूँ जिसे वोह जहाँ नहीं मिलता,
नई ज़मीन नया आसमान नहीं मिलता।

नयी ज़मीन नया आसमान भी मिल जाए,

नए बशर का कहीं कुछ निशाँ नहीं मिलता।

वोह तेग़ मिल गयी जिस से हुआ है क़त्ल मेरा,

किसी के हाथ का उस पर निशाँ नहीं मिलता।

वोह मेरे गाँव हैं, वोह मेरे गाँव के चूल्हे,

जिनमें शोले तो शोले,धुवां नहीं मिलता।

जो इक खुदा नहीं मिलता तो इतना मातम क्यों,

यहाँ तो कोई मेरा हमज़बाँ नहीं मिलता।

खड़ा हूँ कब से मै चेहरों के एक जंगल में,

तुम्हारे चेहरे का कुछ भी यहाँ नहीं मिलता

कैफ़ी आज़मी

रविवार, 14 जून 2009

गिरगिट बड़ा या नेता ??????









अब यह तय होना ही चाहिए कि गिरगिट बड़ा या नेता। निरिह और मूक गिरगिट का लेकर बार बार लोगों को कोसते कोसते जमाना बीत गया और नेता वैसा का वैसा है। मेरे खयाल में गिरगिट से ज्‍यादा रंग बदलना तो इंसान को आता है और उसमें भी इंसान अगर नेता बन गया तो ''करेले पर नीम चढ़ा' जैसा हो जाता है। विश्‍वास नहीं हो तो अपने संगमा सा'ब को देख लीजिए। कांग्रेस में अच्‍छी स्थिति रखने वाले संगमा ने कुछ साल पहले सोनिया गांधी को विदेशी तो कहा ही एक ही परिवार की बपौती बताकर उनका आंगन छोड़ आए थे। सही भी है कांग्रेस में परिवारवाद चल रहा है। पहले नेहरू फिर इंदिरा, फिर राजीव और अब सोनिया शायद आगे राहुल। फिर शादी की तो राहुल के बच्‍चे। संगमा जी ने पार्टी छोड़ते हुए उस खेमे से हाथ मिला लिया, जिन्‍होंने घर की बहु को विदेशी कहा। पिछले दिनों संगमा की अकल की ट़यूबलाइट फिर जल गई। उन्‍होंने सोनिया गांधी से जाकर माफी मांगी कि उन्‍होंने कुछ वर्ष पहले उन्‍हें विदेशी कह दिया था। क्‍या कारण है कि सोनिया पहले विदेशी थी और अब नहीं रही। समझदार जानते है कि संगमा ऐसे ही नहीं बदले। अब खुद संगमा की बेटी अगाथा को मंत्री बना दिया गया और स्‍वयं सोनिया ने उनकी तारीफ कर दी, मीडिया ने जबर्दस्‍त ''हाइक'' दे दी तो संगमा के समझ में आया कि इनसे संबंध अच्‍छे रखने में ही फायदे हैं। इसीलिए पहुंच गए माफी मांगने। अगाथा को देश की सबसे कम उम्र की मंत्री बनाने का श्रेय भी सोनिया को ही है। ऐसे में संगमा ने रंग बदला और कांग्रेस अध्‍यक्ष परिवारवाद की वाहक विदेशी महिला सोनिया से माफी मांगने पहुंच गए। अगर यह माफी बेटी के मंत्री बनने से पहले मांग लेते तो शायद आभास कम होता। खेर रंग कांग्रेस का भी कम बदलने वाला नहीं है ''विदेशी'' कहने वाले तो और भी है लेकिन हाथ सिर्फ संगमा पर ही क्‍यों रखा गया?
वैसे नेताओं के रंग बदलने का यह तो एक नमूना मात्र है। आपके आसपास ऐसे सैकड़ों उदाहरण होंगे जब नेताजी ने कहा कुछ और किया कुछ। दरअसल, इनकी आंख अर्जुन की तरह सिर्फ निशाने पर है और वो लक्ष्‍य है सीट।



देखो इन नेताओं का कमाल
रखते बस अपनो का खयाल
सारी जनता रोए अपने हाल
बस जीए तो जीए इनके लाल

शनिवार, 13 जून 2009

१० जनपथ --------- आगे जहाँ और भी है.....????





दलित महिला लोकसभा अध्यक्ष, महिला राष्ट्रपति और अल्पसंख्यक वर्ग से प्रधानमंत्री। क्या ये उपलब्धियां हमारे मज़बूत लोकतांत्रिक ढ़ांचे का परिणाम है? कई बार कोई भी इन तथ्यों के सामने खुश हो जाएगा, मैं भी खुश हूं। लेकिन, इन सबके पीछे छिपे बड़े सवाल परेशान करना नहीं छोड़ते। मैं वैयक्तिक रुप से मनमोहन सिंह का सम्मान करता हूं, लेकिन यहां बड़ा सवाल ये है कि क्या दुनिया के इस सबसे बड़े लोकतंत्र को जनता का चुना हुआ प्रधानमंत्री नहीं मिल सकता? बिना कोई चुनाव जीते कोई इस देश में सत्ता की सबसे ऊंची कुर्सी तक पहुंच सकता है, तो ये लोकतंत्र की जीत से ज्यादा एक वफादार की वफादारी का सुफल है। एक बात साफ कर दूं कि मैं आडवाणी जी के कमज़ोर और मज़बूत की बहस में यकीन नहीं करता। महिला राष्ट्रपति की कहानी भी अलग नहीं, ये भी एक मास्टर स्ट्रोक की तरह आया था। हालांकि, हमारा संवैधानिक ढ़ांचा राष्ट्रपति के चयन में सत्ता पॿ का बोलबाला बताता है, लेकिन बात इसपर भी टिकी होती है कि किसे चुना जा रहा है? किसी की योग्यता पर सवाला नहीं, लेकिन सवाल नीयत का है। इसे कहीं से भी महिला सशक्तिकरण समझने की भूल न करें। ये जादूई टोपी से निकले एक नाम की तरह था। महिला लोकसभा अध्यक्ष की तरफ आते हैं। फिर वही सवाल कि क्या पहले दलित और महिला स्पीकर के लिए हम देश की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी प्रमुख की जादूई टोपी से एक नाम निकलने के मोहताज हैं?अगर कोई दूसरा नाम निकल जाता तो। मीरा कुमार को इस कुर्सी पर क्या स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा ने पहुंचाया है, नहीं। इसके पीछे उनकी विरासत और वफादारी का पारितोषिक है। यहां भी मैं योग्यता की बात नहीं करता, ये मुद्दा आप लोगों पर छोड़ता हूं। क्या आपको लगता है कि ये तीनों शीर्ष पर बैठे सम्मानित व्यक्ति कभी भी किसी मुद्दे पर 10 जनपथ के आगे सोच पाएगें या बोल पाएगें?

गुरुवार, 11 जून 2009

कलावती को भूले राहुल लाला ....पर क्यों भला ???

साभार राम त्यागी :- "मेरी आवाज़"





जब वोट की जरूरत थी तब राहुल को कलावती की याद आई और जब उसके मुद्दों को सुलझाने की बात आई तो राहुल जी व्यस्त थे। ये कहानी इस परिवार के असली चेहरे को व्यक्त कराती है। इन लोगो की कथनी और करनी में अन्तर की वजह से ही भारत विश्व के अन्य देशो की तुलना में इतना पीछे रह गया है। अमेठी जहाँ से ये लोग जन प्रतिनिधि है, वहां की स्थिति इस बात को सिद्ध करती है की इनके खाने और दिखने के दांत अलग अलग है। CNN IBN की ये रिपोर्ट भी देखें -

http://ibnlive.in.com/videos/94536/mascot-kalavati-turned-away-from-rahuls-office.html



नीचे ibnlive.in से लिए गए कुछ अंश पेश कर रहा हूँ |


Last year, Rahul Gandhi made Kalavati – a Dalit woman from a nondescript village in Uttar Pradesh – famous in Parliament and across India, making her a symbol of UPA's governance challenge.
Many months have passed and Kalavati seems to have been relegated to those video-taped recordings of that fiery speech.
On Tuesday, Kalavati was in Delhi, demanding the better life promised to her by Rahul Gandhi.
“I am here to remind Rahul Gandhi of the promises he made to me, nothing has changed in my life, I continue to live without a house, without healthcare in my village,” she said in a press conference.
Rahul Gandhi stayed in Kalavati's house in May 2008 where she lived with her nine children.
Her husband is dead, one of the thousands of farmers who committed suicide in Vidarbha.
After the visit, she hoped that the Government would help get her life back in order but it seems the “Rahul Gandhi” tag was not enough to bring real change in her life.
“Wherever she goes now the administration says Kalavati, Why don’t you go and ask Rahul Gandhi himself,” says Jitendra Deshmukh , the activist who is helping Kalavati voice her concerns in public.
But Rahul Gandhi’s office says the young MP is too busy for an appointment.
Bharat Nirman - building a new India - was a catchphrase of the UPA during the election campaign। Many feel the least the Government could do to implement this is to start by helping Kalavati to a house and a better life.




केवल किसी परिवार में जन्म लेने से कुछ लोग मसीहा बन जाते है, हम लोगो को देश में लोगो को शिक्षित करनेके लिए कुछ प्रयास करने होंगे जिससे लोग इन लोगो का मूल्यांकन उनके विकास के प्रष्ठभूमि के आधार पर कर सकें। अशिक्षा हमें बहुत पीछे धकेल रही है और ऐसे अवसरवादी लोगो को हमारा फायदा लेने के लिए अवसर दे रही है।

म्रतभोज और दहेज़ की जगह पैसा किसी गरीब की उन्नति में लगाओ तो वो किसी न किसी रूप में फलीभूत होता दिखेगा , जैसा की आप एक पेड़ लगाकर और जब पेड़ के बड़े हो जाने पर छाया लेकर अनुभव करते है।
चलो कुछ ऐसा ही करें जिससे कलावती को राहुल के चक्कर न लगाने पड़े और वह आत्मनिर्भर बने स्वाभिमान से जीने के लिए । हमें युवराज नही जन सेवक चाहिए, राहुल और सिंधिया को महलों में भेज देते है आराम करने के लिए इस सलाह के साथ कि बस बहुत हुआ अब नाटक और नहीं !!!!!

रिलायंस ........... बद से बदतर |






जब मैं यह लिख रहा हू तब भी मेरा रिलायंस का मोबाइल जब तब बीप दे दे कर यह जताने की कोशिश में लगा है कि वोह इस दुनिया में मौजूद है | कल शाम से ले कर आज सुबह तक रिलायंस की cdma मोबाइल सेवा ठप पड़ी है | मेरे जैसे और भी अनेको ग्राहक होगे जो रिलायंस की cdma सेवा का प्रयोग करते होगे और दिन पे दिन गिरती सिग्नल क्वालिटी से दुखी होगे | पर क्या करे, कहाँ जाए ? लोकल ऑफिस में कोई टेक्नीकल बन्दा है नहीं जो कोई भी सटीक कारण बता पाए और जो लोग वहाँ मौजूद है वोह कुछ बता पाते नहीं | कस्टमर केयर नाम का कोई भी डिपार्टमेन्ट यह बड़ी बड़ी कंपनी वाले लोकल लेवल पर रखते ही नहीं है जहाँ आप सीधे जा कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सके एसे में सिर्फ़ इंतज़ार करे की शायद नेटवर्क ठीक हो जाए और आप मोबाइल का इस्तमाल कर सके |
अगर आप में से कोई भी जानता हो कि हम सब रिलायंस वालो कि समस्या का समाधान कहाँ हो सकता है तो जरूर बताये |

मंगलवार, 9 जून 2009

मृत्यु का बुलावा जब भेजेगा तो आ जाऊँगा....






आज सुबह सुबह एक हृदय विदारक दुखद समाचार मिला.

एक सड़क दुर्घटना में मंच के लोकप्रिय कवि ओम प्रकाश आदित्य, नीरज पुरी और लाड सिंह गुज्जर का निधन हो गया और ओम व्यास तथा ज्ञानी बैरागी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी विदिशा से भोपाल एक इनोवा द्वारा म.प्र. संस्मृति विभाग द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में भाग ले कर वापस आ रहे थे.

एक शोक सूचना और- वरिष्ठ रंग-कर्मी हबीब तनवीर का भोपाल में ८६ वर्ष की उम्र में निधन हो गया. रंगमंच की एक महत्वपूर्ण कठपुतली को जगत-नियंता ने अपने पास वापस बुला लिया.

हबीब तनवीर जी, आदित्य जी, नीरज पुरी जी, और लाड सिंह गुज्जर जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

और

ओम व्यास तथा बैरागी जी शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना.

वाकई, आज का दिन "मंच" पर वज्रपात का दिन है ||

गाँव का नाम थियेटर मोर नाम हबीब







श्रद्धांजलि 'हबीब तनवीर'
हबीब तनवीर नहीं रहे। वे उम्र के छियासीवें साल में भी नाटक कर रहे थे।अभी पिछले ही दिनो उन्होंने भारत भवन में अपना नाटक चरनदास चोर किया था तथा उसमें भूमिका की थी।
वे इतने विख्यात थे कि सामान्य ज्ञान रखने वाला हर व्यक्ति उनके बारे में सब कुछ जानता रहा है। कौन नहीं जानता कि उनका जन्म रायपुर में हुआ था और तारीख थी 1923 के सितम्बर की पहली तारीख। उनके पिता हफीज मुहम्मद खान थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रायपुर के लॉरी मारिस हाई स्कूल में हुयी जहाँ से मैट्रिक पास करके आगे पढने के लिए नागपुर गये और 1944 में इक्कीस वर्ष की उम्र में मेरिस कालेज नागपुर से उन्होंने बीए पास किया। बाद में एमए करने के लिए वे अलीगढ गये जहाँ से एमए का पहला साल पास करने के बाद पढाई छूट गयी। वे नाटक लिखते थे, निर्देशन करते थे, उन्होंने शायरी भी की और अभिनय भी किया। यह सबकुछ उन्होंने अपने प्रदेश और देश के स्तर पर ही नहीं किया अपितु अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति भी अर्जित की। वे सम्मानों और पुरस्कारों के पीछे कभी नहीं दौड़े पर सम्मान उनके पास जाकर खुद को सम्मानित महसूस करते होंगे। 1969 में उन्हें प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिला तो 1972 से 1978 के दौरान वे देश के सर्वोच्च सदन राज्य सभा के लिए नामित रहे। 1983 में पद्मश्री मिली, 1996 में संगीत नाटक अकादमी की फैलोशिप मिली तो 2002 में पद्मभूषण मिला। 1982 में एडनवर्ग में आयोजित अर्न्तराष्ट्रीय ड्रामा फेस्टीबल में उनके नाटक 'चरनदास चोर' को पहला पुरस्कार मिला।
वे नाटककार के रूप में इतने मशहूर हुये कि अब कम ही लोग जानते हैं कि पेशावर से आये हुये हफीज मुहम्मद खान के बेटे हबीब अहमद खान ने शुरू में शायरी भी की और अपना उपनाम 'तनवीर' रख लिया जिसका मतलब होता है रौशनी या चमक। बाद में उनके कामों की जिस चमक से दुनिया रौशन हुयी उससे पता चलता है कि उन्होंने अपना नाम सही चुना था। कम ही लोगों को पता होगा कि 1945 में बम्बई में आल इन्डिया रेडियो में प्रोडयूसर हो गये, पर उनके उस बम्बई जो तब मुम्बई नहीं हुयी थी, जाने के पीछे आल इन्डिया रेडियो की नौकरी नहीं थी अपितु उनका आकर्षण अभिनय का क्षेत्र था। पहले उन्होंने वहाँ फिल्मों में गीत लिखे और कुछ फिल्मों में अभिनय किया। इसी दौरान उनके जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ आया और वे प्रगतिशील लेखक संघ से जुड़ कर इप्टा ( इन्डियन पीपुल्स थियेटर एशोसियेशन)के सक्रिय सदस्य बन गये, पर जब स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इप्टा के नेतृत्वकारी साथियाें को जेल जाना पड़ा तो उनसे इप्टा का कार्यभार सम्हालने के लिए कहा गया। ये दिन ही आज के हबीब तनवीर को हबीब तनवीर बनाने के दिन थे। कह सकते हैं कि उनके जीवन की यह एक अगली पाठशाला थी।
1954 में वे फिल्मी नगरी को अलविदा कह के दिल्ली आ गये और कदेसिया जैदी के हिन्दुस्तानी थियेटर में काम किया। इस दौरान उन्होंने चिल्ड्रन थियेटर के लिए बहुत काम किया और अनेक नाटक लिखे। इसी दौरान उनकी मुलाकात मोनिका मिश्रा से हुयी जिनसे उन्होंने बाद में विवाह किया। इस विवाह में ना तो पहले धर्म कभी बाधा बना और ना ही बाद में क्योंकि दोनों ही धर्म के नापाक बंधनों से मुक्त हो चुके थे। इसी दौरान उन्होंने गालिब की परंपरा के 18वीं सदी के कवि नजीर अकबराबादी के जीवन पर आधारित नाटक 'आगरा बाजार' का निर्माण किया जिसने बाद में पूरी दूनिया में धूम मचायी। नाटक में उन्होंने जामियामिलिया के छात्रों और ओखला के स्थानीय लोगों के सहयोग और उनके लोकजीवन को सीधे उतार दिया। दुनिया के इतिहास में यह पहला प्रयोग था जिसका मंच सबसे बड़ा था क्योंकि यह नाटक स्थानीय बाजार में मंचित हुआ। सच तो यह है कि इसीकी सफलता के बाद उन्होंने अपने नाटकों में छत्तीसगढ के लोककलाकारों के सहयोग से नाटक करने को प्रोत्साहित किया जिसमें उनमें अपार सफलता मिली।
इस सफलता के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। 1955 में जब वे कुल इकतीस साल के थे तब वे इंगलैंड गये जहाँ उन्होंने रायल एकेडमी आफ ड्रामटिक आर्ट में अभिनय और निर्देशन का प्रशिक्षण दिया। 1956 में उन्होंने यही काम ओल्ड विक थियेटर स्कूल के लिए किया। अगले दो साल उन्होंने पूरे यूरोप का दौरा करके विभिन्न स्थानों पर चल रहे नाटकों की गतिविधियों का अध्ययन किया। वे बर्लिन में लगभग अठारह माह रहे जहाँ उन्हें बर्तोल ब्रेख्त के नाटकों को देखने का अवसर मिला जो बर्नेलियर एन्सेम्बले के निर्देशन में खेले जा रहे थे। इन नाटकों ने हबीब तनवीर को पका दिया और वे अद्वित्तीय बन गये। स्थानीय मुहावरों का नाटकों में प्रयोग करना उन्होंने यहीं से सीखा जिसने उन्हें स्थानीय कलाकारों और उनकी भाषा के मुहावरों के प्रयोग के प्रति जागृत किया। यही कारण है कि उनके नाटक जडों के नाटक की तरह पहचाने गये जो अपनी सरलता और अंदाज में, प्रर्दशन और तकनीक में, तथा मजबूत प्रयोगशीलता में अनूठे रहे।
वतन की वापिसी के बाद उन्होंने नाटकों के लिए टीम जुटायी और प्रर्दशन प्रारंभ किये। 1958 में उन्होंने छत्तीसगढी में पहला नाटक 'मिट्टीी की गाड़ी' का निर्माण किया जो शूद्रक के संस्कृत नाटक 'मृच्छिकटकम ' का अनुवाद था। इसकी व्यापक सफलता ने उनकी नाटक कम्पनी 'नया थियेटर' की नींव डाली और 1959 में उन्होंने संयक्त मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इसकी स्थापना की। 1970 से 1973 के दौरान उन्होंने पूरी तरह से अपना ध्यान लोक पर केन्द्रित किया और छत्तीसगढ में पुराने नाटकों के साथ इतने प्रयोग किये कि नाटकों के बहुत सारे साधन और तौर तरीकों में क्रान्तिकारी परिवर्तन कर डाले। इसी दौरान उन्होंने पंडवानी गायकी के बारे में भी नाटकों के कई प्रयोग किये। इसी दौरान उन्होंने छत्तीसबढ के नाचा का प्रयोग करते हुये 'गांव का नाम ससुराल, मोर नाम दामाद' की रचना की। बाद में शयाम बेनेगल ने स्मिता पाटिल और लालूराम को लेकर इस पर फिल्म भी बनायी थी।
हबीबजी प्रतिभाशाली थे, सक्षम थे, साहसी थे, प्रयोगधर्मी थे, क्रान्तिकारी थे। उनके 'चरणदास चोर' से लेकर, पोंगा पंडित, जिन लाहौर नहिं देख्या, कामदेव का सपना, बसंत रितु का अपना' जहरीली हवा, राजरक्त समेत अनेकानेक नाटकों में उनकी प्रतिभा दिखायी देती है जिसे दुनिया भर के लोगों ने पहचाना है। उन्होंने रिचर्ड एडिनबरो की फिल्म गांधी से लेकर दस से अधिक फिल्मों में काम किया है तो वहीं 2005 में संजय महर्षि और सुधन्वा देश पांडे ने उन पर एक डाकूमेंटरी बनायी जिसका नाम रखा ' गाँव का नाम थियेटर, मोर नाम हबीब'। यह टाइटिल उनके बारे में बहुत कुछ कह देता है, पर दुनिया की इस इतनी बड़ी सख्सियत के बारे में आप कुछ भी कह लीजिये हमेशा ही कुछ अनकहा छूट ही जाएगा |

मैनपुरी वासीयों का आप को अश्रुपूर्ण नमन |

ब्लॉग आर्काइव

Twitter